Hindi, asked by shachikoshta648, 5 months ago

नेताजी का चश्मा एक प्रेरणा प्रद कहानी है पाठ के आधार पर सिद्ध कीजिए​

Answers

Answered by pinki12
14

Explanation:

नेताजी का चश्मा एक प्रेरणा पद कहानी है, यह कथन बिल्कुल सत्य है. यह निम्नलिखित बिंदुओं से सिद्ध हो जाता है

1. नेताजी का चश्मा कहानी देश के लोगों को देश पर अपना सब कुछ न्योछावर करने वालों के प्रति सम्मान की भावना रखने की प्रेरणा देती है. पाठ में चश्मे वाला जब नेताजी की बिना चश्मे की मूर्ति देखता है तो उसे यह अच्छा नहीं लगता. इसलिए वह अपना रियल चश्मा उस मूर्ति पर लगा देता है. ऐसा करके वह देश के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रति अपना सम्मान प्रदर्शित करता है.

2. यह कहानी हमें यह भी बताती है कि चाहे देश में कुछ लोग ऐसे हैं जो ऐसे देशभक्तों का मजाक उड़ाते हो लेकिन हमारी आने वाली पीढ़ी जो कि बच्चे हैं उनके मन में अभी तक देशभक्ति की भावना विद्यमान है.जब नेता जी की मूर्ति पर चश्मा लगाने वाला चश्मे वाला मर जाता है, तब बच्चे ही उस बिना चश्मे की मूर्ति पर सरकंडे का बना चश्मा लगाकर अपनी देशभक्ति का परिचय देते हैं.

3.

Similar questions