Hindi, asked by ramkishangupta24, 7 months ago

नेताजी का चश्मा नामक पाठ में एक फेरीवाले का वर्णन किया गया है किसी फेरीवाले की दिनचर्या के बारे में अपने विचार लिखिए। plz answered fast

Answers

Answered by shishir303
6

‘नेताजी का चश्मा’ पाठ में एक फेरी वाले का वर्णन किया गया है, जो कि चश्मा बेचने की फेरी लगाता था और वह एक पान वाले के सामने और नेताजी की मूर्ति के पास चौराहे पर  नित्य अपनी फेरी लगाता था।

हमारे घर के पास भी एक ऐसा ही फेरी वाला है, जो नित्य अपनी फेरी लगाता है। वह अपनी फेरी में तरह-तरह के खिलौने बेचता है। उसके पास बहुत सारे खिलौने होते हैं। एक बार उससे बात हुई तो उसने बताया उसका पूरा परिवार स्वयं अपने हाथों से घर पर खिलौने बनाता है। वे लोग पतली लकड़ियों और बाँस तथा रंग-बिरंगे चमकीलें कागजों से तरह-तरह के खिलौने बनाते हैं। उसके परिवार में 4 सदस्य हैं, चारों लोग मिलकर पहले पूरा दिन खिलौने बनाते हैं और शाम को वह खिलौने वाला खिलौने को बेचने के लिए निकलता है। वह रोज शाम को 4:00 बजे अपनी फेरी लगा लेता है और 8:00 बजे तक खिलौने बेचता रहता है। वह आते ही आवाज लगाने लगता है, और उसकी आवाज सुनकर सारे बच्चे उसकी फेरी के आसपास इकट्ठे हो जाते हैं। वो खिलौने वाला रोज नये-नये खिलौने लेकर आता है महल्ले के सारे बच्चे उसके बनाये खिलौनों के दीवाने हैं।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

इस पाठ ‘नेताजी का चश्मा’ से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...▼

कैप्टन के चरित्र की कोई दो विशेषताएँ बताइए।

https://brainly.in/question/16457651

═══════════════════════════════════════════

बच्चों द्वारा मूर्ति पर सरकंडे का चश्मा लगाना क्या प्रदर्शित?

https://brainly.in/question/13094842

═══════════════════════════════════════════

1. पानवाले का एक रेखाचित्र प्रस्तुत कीजिए।

2.किसी स्थान पर महापुरुषों की लगी मूर्ति के प्रति लोगों के क्या उत्तरदायित्व होने चाहिए?

3.नगरपालिका क्या- क्या काम कराती रहती थी?

4.नेताजी का चश्मा कहानी क्या संदेश देती है?

(नेताजी का चश्मा)

https://brainly.in/question/18268822

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions