Hindi, asked by rd7413696, 9 months ago

नेताजी का चश्मा पाठ के लेखक का क्या नाम है ?


रामवृक्ष बेनीपुरी


मन्नू भंडारी


स्वयं प्रकाश


यशपाल

31.

hi​

Answers

Answered by shishir303
3

सही जवाब है....

स्वयं प्रकाश

स्पष्टीकरण:

‘नेताजी का चश्मा’ पाठ  ‘स्वयं प्रकाश’ द्वारा लिखित मार्मिक कहानी है। इस कहानी में दो-तीन पात्र हैं। एक स्वयं सूत्रधार, दूसरा पानवाला और तीसरा सबसे प्रमुख पात्र चश्मे वाला है। नेताजी का चश्मा कहानी एक ऐसे चश्मे वाले गरीब व्यक्ति की कहानी है जो अपनी निर्धनता के बावजूद अपनी देशभक्ति का परिचय देता है और नेताजी की मूर्ति के सम्मान की रक्षा के लिए अपने चश्मे की आजीविका में से कोई ना कोई चश्मा नेता जी की मूर्ति पर लगाता रहता है, ताकि नेता जी की मूर्ति चश्माविहीन ना रहे और उनकी गरिमा बनी रहे, क्योंकि चश्मा नेताजी सुभाषचंद्र बोस के व्यक्तित्व की पहचान थी।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡  

‘नेताजी का चश्मा’ पाठ से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼  

कैप्टन के चरित्र की कोई दो विशेषताएँ बताइए।

https://brainly.in/question/16457651  

═══════════════════════════════════════════  

1. पानवाले का एक रेखाचित्र प्रस्तुत कीजिए।  

2.किसी स्थान पर महापुरुषों की लगी मूर्ति के प्रति लोगों के क्या उत्तरदायित्व होने चाहिए?

3.नगरपालिका क्या- क्या काम कराती रहती थी?  

4.नेताजी का चश्मा कहानी क्या संदेश देती है?  

(नेताजी का चश्मा)

https://brainly.in/question/18268822  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by patialpankaj91
4

नेताजी का चश्मा पाठ के लेखक यशपाल है।

Similar questions