Hindi, asked by preetiagarwal4p2hpmr, 25 days ago

नेताजी का चश्मा' पाठ किस विधा में रचित है? लेखक ने हिंदि कहानियो की कौनसी परम्परा को समृद्ध किया है?

Answers

Answered by barani79530
1

Explanation:

फ्रेंड जैसा कि आप का सवाल है नेताजी का चश्मा पाठ किस विधा की रचना है तो मैं आपको बताना चाहती हूं कि नेताजी का चश्मा कहानी स्वयं प्रकाश जी द्वारा लिखी गई एक प्रसिद्ध कहानी है प्रस्तुत कहानी में हालदार साहब अपनी कंपनी के काम से हर 15 दिन के काम से उस कस्बे से गुजरते थे धन्यवाद

Answered by shishir303
0

'नेताजी का चश्मा' पाठ किस विधा में रचित है? लेखक ने हिंदि कहानियो की कौनसी परम्परा को समृद्ध किया है?

'नेताजी का चश्मा' पाठ कहानी विधा में रचित पाठ है। इसमें लेखक स्वयं प्रकाश ने किस्सागोई शैली में एक कहानी की रचना की है। कहानी के मुख्य पात्र को ही उन्होंने सूत्रधार के रूप में प्रस्तुत किया है। यह कहानी किसी कस्बे में चौराहे पर लगी नेताजी सुभाष चंद्र मूर्ति पर आधारित कहानी है।पत्थर की बनी थी लेकिन उस पर पत्थर का चश्मा नहीं लगा था बल्कि वास्तविक फ्रेम का चश्मा लगा था। जोकि चश्मा बेने वाला आम व्यक्ति लगा देता था। कहानी का पूरा ताना-बाना इसी विषय पर बुना गया है।

किस्सागोई शैली में रचित 'नेताजी का चश्मा' कहानी हिंदी कहानियों की वाचक परंपरा को समृद्ध करती है।

#SPJ3

Learn more:

बच्चों द्वारा मूर्ति पर सरकंडे का चश्मा लगाना क्या प्रदर्शित?

https://brainly.in/question/13094842

1. पानवाले का एक रेखाचित्र प्रस्तुत कीजिए।

2. किसी स्थान पर महापुरुषों की लगी मूर्ति के प्रति लोगों के क्या उत्तरदायित्व होने चाहिए?

3. नगरपालिका क्या- क्या काम कराती रहती थी?

4. नेताजी का चश्मा कहानी क्या संदेश देती है?

(नेताजी का चश्मा)

https://brainly.in/question/18268822

Similar questions