Hindi, asked by kartik8147, 1 month ago

'नेताजी का चश्मा' पाठ में कैप्टन किसे कहा गया है? नेताजी की चश्मा रहित मूर्ति उसे कैसी लगती थी?​

Answers

Answered by shishir303
2

¿ 'नेताजी का चश्मा' पाठ में कैप्टन किसे कहा गया है? नेताजी की चश्मा रहित मूर्ति उसे कैसी लगती थी?​

✎... ‘नेताजी का चश्मा’ पाठ में कैप्टन चश्मे बेचने वाले एक दुबले-पतले व्यक्ति को कहा गया है। नेताजी की मूर्ति के पास एक दुबला-पतला व्यक्ति अपने चश्मे की फेरी लगाता था। जिसे आस-पास के लोग कैप्टन बोलते थे। नेताजी की चश्मा रहित मूर्ति उसे बिल्कुल भी अच्छी नही लगती थी, इसी कारण वो अपनी दुकान में से कोई चश्मा निकालकर नेताजी की मूर्ति पर लगा देता था। यदि उसका वो चश्मा का कोई खरीदार आ जाता तो वह वो चश्मा निकालकर दूसरा चश्मा लगा देता था। वो नेताजी की मूर्ति को कभी बिना चश्मे के नही रहने देता था।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

कैप्टन के चरित्र की कोई दो विशेषताएँ बताइए।

https://brainly.in/question/16457651

कौन सी बात पानवाले के लिऐ मजेदार और हालदार साहब के लिऐ चकित और दृवित करने वाली है?

https://brainly.in/question/16457651  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions