Hindi, asked by shobilsibadaun, 2 months ago

नेताजी का चश्मा पाठ से 5 सरल वाक्य ढूंढिए​

Answers

Answered by XxDREAMKINGxX
6

मूर्ति की आँखों पर सरकंडे से बना छोटा सा चश्मा रखा हुआ था, जैसा बच्चे बना लेते हैं। बच्चों ने सरकंडे का चश्मा बनाकर सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति पर लगा दिया क्योंकि उन्हें भी चश्मे के बिना सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति अच्छी नहीं लग रही थी। इससे यह पता चलता है कि बच्चों में भी देशभक्ति की भावना है।

Answered by krishna210398
1

Answer:

Answer. मूर्ति की आँखों पर सरकंडे से बना छोटा सा चश्मा रखा हुआ था, जैसा बच्चे बना लेते हैं। बच्चों ने सरकंडे का चश्मा बनाकर सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति पर लगा दिया क्योंकि उन्हें भी चश्मे के बिना सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति अच्छी नहीं लग रही थी। इससे यह पता चलता है कि बच्चों में भी देशभक्ति की भावना है।

Explanation:

'नेताजी का चश्मा' नामक पाठ के माध्यम से लेखक ने देशवासियों विशेषकर युवा पीढ़ी को राष्ट्र प्रेम एवं देशभक्ति की भावना मजबूत बनाए रखने के साथ-साथ शहीदों का सम्मान करने का भी संदेश दिया है। देशभक्ति का प्रदर्शन देश के सभी नागरिक अपने-अपने ढंग से कार्य-व्यवहार से कर सकते हैं।

नेताजी का चश्मा पाठ में देशभक्त किसे कहा गया है? ►'नेताजी का चश्मा' पाठ में चश्मे बेचने वाले बूढ़े लंगड़े आदमी को देशभक्त कहा गया है। इस पाठ के लेखक के अनुसार देशभक्ति की भावना देश के सभी नागरिकों में होनी चाहिए। देशभक्त कोई भी हो सकता है उसके लिए अमीर होना जरूरी नहीं।

लोग जब भी नेताजी की मूर्ति को देखते तो उन्हें नेता जी का आजादी के दिनों वाला जोश याद आने लगता था। उन्हें नेता जी के वे नारे याद आते थे जो लोगों में उत्साह भर देते थे जैसे 'दिल्ली चलो' और 'तुम मुझे खून दो'। उनकी मूर्ति देखकर लोगों को प्रतीत होता था कि कोई उन्हें देश के नवनिर्माण में पुकार रहा है।

नेताजी का चश्मा पाठ से 5 सरल वाक्य ढूंढिए​

https://brainly.in/question/40390284

5 vakya from Netaji ka chasma

https://brainly.in/question/42189381

#SPJ2

Similar questions