‘नेताजी का चश्मा’ शीर्षक पाठ में ककस नेता की चचाष है ? शहर के मख्ु य बाजार में ककसकी प्रततमा लगवाई गई ? उस प्रततमा की क्या ववशेर्ता थी ? class 9 icse
Answers
नेताजी का चश्मा’ शीर्षक पाठ में किस नेता की चश्मा है ?
➲ ‘नेताजी का चश्मा’ शीर्षक पाठ में नेता ‘सुभाष चंद्र बोस’ का चश्मा है।
शहर के मुख्य बाजार में किसकी प्रतिमा लगवाई गई ? उस प्रतिमा की क्या विशेषता थी ?
➲ ‘नेताजी का चश्मा’ पाठ में शहर के मुख्य बाजार में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा लगाई गई थी। उस प्रतिमा की विशेषता यह थी कि वो प्रतिमा तो पत्थर की थी, लेकिन उस पर जो चश्मा लगा था। वह पत्थर का ना होकर असली चश्मा था, जो कि कैप्टन चश्मे वाले नामक एक व्यक्ति द्वारा अलग-अलग बदलकर लगाया जाता था।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
कैप्टन के चरित्र की कोई दो विशेषताएँ बताइए।
https://brainly.in/question/16457651
पान वाले की क्या विशेषता थी इन हिंदी चैप्टर नेताजी का चश्मा
https://brainly.in/question/20802031
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○