Hindi, asked by patidarashu540, 19 days ago

नेता जी की मूर्ति पर चश्मा कौन लथाता था?

Answers

Answered by mysterious0115
0

नेताजी की मूर्ति पर चश्मा कैप्टन बदलता था , जो की कोई सेना का वास्तविक कैप्टन नही था। बल्कि उसकी देशभक्ति से संबंधित हरकतों के लिये लोग उसे कैप्टन कहते थे। कैप्टन एक बूढ़ा, लंगड़ा, कमजोर सा गरीब आदमी था, जो चश्मा बेचने का काम करता | कैप्टन को बिना चश्मे वाली नेताजी की मूर्ति आहत करती थी इसलिए उसने उस मूर्ति पर चश्मा लगा दिया। अब यदि कोई ग्राहक उससे नेता जी की मूर्ति पर लगे चश्मे जैसा चश्मा मांगता तो वह मूर्ति पर से चश्मा उतार कर ग्राहक को दे देता था।

Hope it helps

plss mark as brainliest !!

Similar questions