Hindi, asked by iffah28, 4 months ago

नेताजी की मूर्ति पर सरकंडे का चश्मा किसने लगाया होगा?​

Answers

Answered by shishir303
3

¿ नेताजी की मूर्ति पर सरकंडे का चश्मा किसने लगाया होगा ?​

✎... नेता जी की मूर्ति पर सरकंडे का चश्मा किसी देश प्रेमी व्यक्ति ने ही लगाया होगा। वह व्यक्ति जो नेता जी का सम्मान करता करता था और जिसका अपने देश के प्रति प्रेम था, उसी ने नेता जी की मूर्ति पर चश्मा लगाया होगा।

जब कैप्टन की मृत्यु हो गई और नेता जी की मूर्ति पर चश्मा लगाने वाला कोई नहीं बचा, तब किसी ने नेता जी की मूर्ति पर सरकंडे का चश्मा लगाकर यह प्रकट किया कि आज भी लोगों के मन में नेताजी के प्रति सम्मान की भावना थी। नेताजी की चश्मा विहीन मूर्ति को कोई देख नहीं सकता था, इसीलिए किसी ने नेता जी की मूर्ति पर सरकंडे का चश्मा लगा दिया।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

‘नेताजी का चश्मा’ पाठ के अंत में हालदार साहब की प्रसन्नता का कारण क्या है ?  

https://brainly.in/question/29917320  

हम देश के लिए किस प्रकार अपना योगदान दे सकते हैं? "नेताजी का चश्मा'  

पाठ के आधार पर बताइए।  

https://brainly.in/question/31462461  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions