नेताजी सुभाष चनद्र बोस के व्यक्तित्व व कृतित्व
Answers
Answered by
3
देश की आजादी में अपनी महती भूमिका निभाने वाले महान व्यक्तित्व व कृतित्व के धनी थे सुभाष चन्द्र बोस। उक्त बातें सोमवार को बीहट में आयोजित सुभाष चन्द्र बोस जयंती के अवसर पर मुख्य अतिथि पद से सदर एसडीओ कुमार अनुज ने कहीं। श्री अनुज ने कहा कि हमें उनके भावनाओं की कद्र करनी चाहिये। उन्होंने अपने प्रभाव व लगनशीलता से भारत को आजाद कराने में सहयोग किया। साथ ही पूरे देश को जात-पात से ऊपर उठकर जयहिन्द का नारा दिया। सदर एसडीओ ने कहा कि, बेगूसराय में बीहट और बरौनी एकलौता क्षेत्र हैं जिसे खेलनगरी की उपाधि पाने का पूरा अधिकार है। बच्चों की जिंदगी में पढ़ाई एवं खेल को महत्वपूर्ण स्थान दें। ताकि आपका मानसिक विकास होगा। जिससे अपनी मौलिकता की रक्षा कर पायेंगे। मंच संचालन विद्यालय में प्राचार्य शंभू साह ने किया। वहीं शिक्षक राम पदारथ सिंह ने सदर एसडीओ कुमार अनुज को चादर, माला एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। स्वागत भाषण विजय कुमार सिंह एवं बच्चों द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। इसके पूर्व सदर एसडीओ ने सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के मौके पर खेल उत्सव के दौरान खेले जा रहे कबड्डी में आइंसटीन एवं आर्यभट्ट के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। जिसमें आर्यभट्ट विजयी रहा। खेल उत्सव में ऊंची कूद, गणित दौड़, म्यूजिकल चेयर, सूई धागा सहित अन्य खेलों का आयोजन किया गया था। जिसमें सभी खेलों में आर्य भट्ट की टीम विजयी रही। खेल समापन के बाद सदर एसडीओ कुमार अनुज द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निर्देशक संजय कुमार ललन, टीपी सर, अजय कुमार, डी पांडेय, पवन कुमार, कुंदन कुमार, भवेश कुमार, मधुकर, विद्यालय के सभी शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित थे।
Similar questions