Hindi, asked by luckyboii345, 6 days ago

नैतिक मूल्य एक विकसित समाज की नींव
pls tell me what i can speak in class for this topic...

Answers

Answered by Madamdivya
2

Answer:

समाज और व्यक्ति एक दूसरे के पूरक होते हैं, एक के बिना हम दूसरे के अस्तित्व की कल्पना भी नहीं कर सकते| मैकाइवर तथा पेज के अनुसार- “व्यक्ति तथा समाज का सम्बन्ध एक तरफ का सम्बन्ध नहीं है इनमें से किसी एक को समझने के लिए दोनों ही आवश्यक हैं|”

अरस्तू के अनुसार- “मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है इस बात का सरल अर्थ ये है कि मनुष्य अपने अस्तित्व और विकास के लिए समाज पर जितना निर्भर है उतना और कोई प्राणी नहीं| मनुष्य में हम जो भी कुछ सामाजिक गुण देखते हैं वह समाज की ही देन है|”

एक व्यक्ति की प्राथमिक पाठशाला उसका अपना परिवार होता है और परिवार समाज का एक अंग है जहाँ हमें सबसे पहले शिक्षा मिलती है| परिवार और समाज के अनुरूप ही एक व्यक्ति में सामाजिक गुणों तथा विशेषताओं का विकास होता है| आज हमारे समाज का स्वरूप तेजी से परिवर्तित हो रहा है, ये भी सही है कि परिवर्तन इस संसार का नियम है लेकिन जिस तरह से हमारे समाज में नैतिक मूल्यों का ह्रास होता जा रहा है, वो सही नहीं है|

Similar questions