नैतिक मूल्य और राष्ट्र निर्माण इस विषय पर विस्तार से लेख लिखिए
Answers
नैतिक मूल्य और राष्ट्र निर्माण
नैतिक मूल्य किसी देश किसी राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं। किसी राष्ट्र के निर्माण के लिए उस राष्ट्र के नागरिकों का चरित्र उज्जवल होना चाहिए। यदि किसी राष्ट्र के नागरिकों का चरित्र उज्जवल एवं सदाचरण वाला होता है। वह राष्ट्र उतनी ही उत्तरोत्तर प्रगति करता जाता है। उत्तम चरित्र के निर्माण के लिए आवश्यक है कि व्यक्ति नैतिक मूल्यों का पालन करें।
नैतिक मूल्य से तात्पर्य जीवन के उन मूल्यों से है, जो मनुष्य को एक अच्छा मानव बनने की और ले जाते हैं। हम एक सभ्य और शिष्ट समाज में रहते हैं और एक सभ्य और शिष्ट समाज में रहने के लिए हमें समाज द्वारा निर्धारित नैतिक मूल्यों का पालन करना पड़ता है। ये नैतिक मूल्य है, जैसे सत्य, अहिंसा, दया, प्रेम, करुणा, ईमानदारी, भाईचारा, बड़ों का सम्मान आदि। ये सभी नैतिक मूल्य हमें हमारे परिवार और गुरुजनों द्वारा संस्कार के रूप में सिखाये जाते हैं। ये नैतिक मूल्य हमारे उत्तम चरित्र निर्माण की कुंजी होते हैं। इसलिए यदि व्यक्ति इन नैतिक मूल्यों का पालन करेगा और अपने चरित्र को उत्तम और उज्जवल बनाएगा तो ऐसे उत्तम चरित्र वाले नागरिकों वाला देश भी निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर होता रहेगा।
अतः नैतिक मूल्य किसी राष्ट्र के निर्माण में एक अहम भूमिका निभाते हैं, क्योंकि नैतिक मूल्यों से परिपूर्ण व्यक्ति ही एक अच्छा नागरिक बन सकता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
प्रश्न :- नैतिक मूल्य और राष्ट्र निर्माण इस विषय पर विस्तार से लेख लिखिए ?
उतर :-
जैसा की हम जानते है कि, नैतिक मूल्य राष्ट्र के निर्माण के लिए अति आवश्यक है l पहले समझते है नैतिक मूल्य क्या है ?
- नैतिक मूल्य वे अच्छे मूल्य हैं जो हमारे माता पिता , बड़ों और शिक्षकों द्वारा हमें सिखाए जाते हैं ।
कुछ नैतिक मूल्य निम्न है :-
- बड़ों का सदैव आदर करना l
- गरीबों और असहाय लोगों की सहायता करना l
- माता पिता , गुरुजनों का सम्मान करना और उनकी हर आज्ञा का पालन करना l
- सभी के साथ समान व्यवहार करना l
- दया की भावना रखना और किसी से भेदभाव ना करना l
- हर काम ईमानदारी से करना और देश के प्रति समर्पित रहना l
जिस मनुष्य के पास ये गुण होते हैं, उन्हें समाज में उचित दर्जा दिया जाता है और उनका सम्मान किया जाता है । वे न केवल एक अनुशासन जीवन जीते हैं, बल्कि अपने आसपास के लोगों को भी सर्वश्रेष्ठ बनाने में मदद करते हैं और एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है l
निष्कर्ष :- अत हम कह सकते है कि किसी भी राष्ट्र के निर्माण के लिए नैतिक मूल्यों का होना अति आवश्यक है l अगर हम इन सभी नैतिक मूल्यों को अपने जीवन में अपना लेते है तो हम सबसे सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र का निर्माण कर सकते है l
यह भी देखें :-
आपके विचार से आदर्श मानव की जीवन-शैली कैसी होनी चाहिए? लिखिए।
https://brainly.in/question/42236541