नैतिक शिक्षा की शुरुआत ............... से होती है
Answers
शुरुआती दिनों से इन्हें लागू करने से व्यक्ति को सही और गलत में अंतर करने में मदद मिलती है। इन मूल्यों में दूसरों को प्यार करना, दूसरों की मदद करना, दूसरों का सम्मान करना, नैतिकता, ईमानदारी आदि जैसे कारक शामिल हैं। ... नैतिक शिक्षा में व्यक्ति का मानसिक और नैतिक विकास शामिल होना चाहिए।
Answer:
नैतिक शिक्षा वह प्रक्रिया है जिसके माध्यम से लोग दूसरों में नैतिक मूल्यों का संचार करते हैं। यह कार्य घर, विद्यालय, मन्दिर, जेल या किसी सामाजिक स्थान (जैसे पंचायत भवन) में किया जा सकता है।
नैतिक शिक्षा वह प्रक्रिया है जिसके माध्यम से लोग दूसरों में नैतिक मूल्यों का संचार करते हैं। यह कार्य घर, विद्यालय, मन्दिर, जेल या किसी सामाजिक स्थान (जैसे पंचायत भवन) में किया जा सकता है।व्यक्तियों का समूह ही समाज है। जैसे व्यक्ति होंगे वैसा ही समाज बनेगा। किसी देश का उत्थान या पतन इस बात पर निर्भर करता है कि इसके नागरिक किस स्तर के हैं और यह स्तर बहुत करके वहाँ की शिक्षा-पद्धति पर निर्भर रहता है। व्यक्ति के निर्माण और समाज के उत्थान में शिक्षा का अत्यधिक महत्त्वपूर्ण योगदान होता है।
hope it helps u