Hindi, asked by arpitasahu427, 8 months ago

नेता का विलोम शब्द क्या होता है​

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

Neta ka vilom shabad " janta " hai.

Answered by Rameshjangid
0

Answer:के सम्बन्ध में आपको बता दें, की प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से ये विषय अहम् है. आपकी ज्ञान श्रंखला को बढ़ने के लिए हम आपके लिए निचे अन्य संबधित विलोम शब्दों को दे रहे है. उससे आपको परीक्षा में मदद मिलेगी.

" विरोधी " का अर्थ है विरोध करने वाला या जो हमारे विचारों से सहमत न हो। विलोम शब्द का अर्थ है विपरीत अर्थ वाला शब्द। विरोधी का विपरीत अर्थ वाला शब्द होगा समर्थक

Explanation: STEP:1

जब कोई एक शब्द किसी दूसरे शब्द का उल्टा या विपरीत अर्थ व्यक्त करे तो उसे विलोम शब्द कहा जाता है। साधारण शब्दों में कहें तो जिन शब्दों से किसी दूसरे शब्द का उल्टा शब्द बनें उन्हें विरुद्धार्थी शब्द या विपरीतार्थक शब्द कहते है। जैसे– रात का विरुद्धार्थी शब्द या विपरीतार्थक दिन है।नेता शब्द का स्त्रीलिंग शब्द क्या होगा नेता का स्त्रीलिंग क्या होता है? जब पुल्लिंग शब्दों में ता की जगह पर ' त्री ' लगा दिया जाता है तो वे स्त्रीलिंग बन जाते हैं । स्पष्ट है कि नेत्री का पुल्लिंग शब्द नेता होगा।

STEP:2

साधु का स्त्रीलिंग क्या होता है? कुछ शब्द स्वतंत्र रूप से स्त्री -पुरुष के स्वंय में ही जोड़े होते हैं । कुछ पुल्लिंग शब्दों के स्त्रीलिंग बिलकुल उल्टे होते हैं । स्पष्ट है कि साध्वी का पुल्लिंग शब्द साधु होगा।हिन्दी विषय की परीक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर स्त्रीलिंग और पुल्लिंग से संबन्धित प्रश्न पूछे जाते हैं। जैसे – नेता का स्त्रीलिंग क्या होता है? यहाँ पर हमने व्याख्या सहित समझाया है कि पुल्लिंग शब्द से स्त्रीलिंग शब्द का निर्माण किस नियम के अनुसार हुआ है।

To learn more about similar questions visit :

https://brainly.in/question/17951723?referrer=searchResults

https://brainly.in/question/15119174?referrer=searchResults

#SPJ3

Similar questions