Social Sciences, asked by mansisingh4047, 6 months ago

नीति निर्देशक तत्व का क्या उद्देश्य है​

Answers

Answered by shishir303
12

नीतिनिर्देशक तत्वों का उद्देश्य केंद्र द्वारा राज्यों को अपने नागरिकों के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के संबंध में आवश्यक नीतियां बनाने के लिए निर्देश के रूप में सुझाव देना है।

नीति-निदेशक तत्वों से तात्पर्य ऐसे दिशा-निर्देशों से होता है, जो केंद्र द्वारा विभिन्न राज्यों को उनके नागरिकों के सामाजिक विकास, आर्थिक विकास तथा अन्य क्षेत्रों के विकास से संबंधित आवश्यक नीतियां बनाने के लिए दिए जाते हैं।

संविधान के अनुच्छेद 36 से 51 तक ऐसे नीति-निर्देशक तत्व शामिल किए गए हैं, लेकिन इन नीति-निर्देशक तत्वों के पालन करने की कोई राज्यों को कोई कानूनी बाध्यता नहीं होती। यदि राज्य ऐसी नीतियों को लागू करने में असफल रहते हैं तो भी यह न्यायालय में न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता अर्थात इन नीति-निर्देशक तत्वों को कानूनी रूप से राज्य पर लागू नहीं करने के लिये न्यायालय द्वारा भी बाध्य नही किया जा सकता। ये नीति-निर्देशक तत्व राज्यों को केवल नैतिक दृष्टि से दिये गये सुझाव भर होते हैं।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions