Hindi, asked by tanvinangare76, 10 months ago

निता नितेश गायकवाड पारवती
निवास २४१सांधी मार्गसातारा से
अपने मोहल्ले मे फेली गंधगी
की सफाईकरवाने के लिए स्वाथ
अधिकारी नगर पालिका सातारा के
नाम पत्र लिखती है​

Answers

Answered by Anonymous
3

Explanation:

सेवा में,

नगर निगम अधिकारी,

क ख नगर

विषय:- ‘क ख’ नगर की बुरी अवस्था सुधारने का अनुरोध

महोदय,

सविनय निवेदन सहित मैं श्रीमान् का ध्यान क-ख नगर की बुरी अवस्था की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ । हाल ही में बाढ़ का पानी उतरने के बाद नगर में हर जगह नालियों की गंदगी फैल गई हैं ।

कई स्थानों पर बिजली के खम्भे टेढ़े, होकर झूल रहे हैं जो कभी भी गिर सकते हैं ।

जगह जगह अनेक जानवर मरे पड़े हैं जिससे दुर्गध और बीमारियाँ फैल रही हैं । सड़कों पर यातायात भी अस्त-व्यस्त है । आपसे प्रार्थना है कि नगर की इस दुरवस्था पर ध्यान देते हुए इसे यथाशीघ्र सुधारने का प्रयत्न आरम्भ किया जाए जिससे समस्याओं को और अधिक बढ़ने से रोका जा सके ।

भवदीय,

दिनांक : 15 अप्रैल 2003 क ख नगर

[I hope help]

Similar questions