Science, asked by rounick2651, 11 months ago

नेत्र की संमजन क्षमता एवं दृष्टी पारस को परिभाषित कीजिये।

Answers

Answered by sujalyadav1629
0

Answer:

  • न जाने कितनी ही नही है तो खुन चेक करके पता कर सकते कभी मंत छोडंना मय हाथ जोडती है क्या देख लेना चाहिए आटटधन
Answered by sindhu789
1

नेत्र की संमजन क्षमता एवं दृष्टी परास की परिभाषा निम्नलिखित है

Explanation:

नेत्र की समंजन क्षमता:

अनन्त पर रखी वस्तु का प्रतिबिम्ब नेत्र लेंस के द्वारा रेटिना पर  बनता है। निकट रखी वस्तु का प्रतिबिम्ब भी रेटिना पर बनाने के लिए लेंस पर पेशियों के द्वारा दबाव डालकर फोकस दूरी कम कर देते हैं। अतः नेत्र के इस गुण को नेत्र की समंजन क्षमता कहते हैं।  

दृष्टि परास:  

न्यूनतम से अधिकतम दूरी जहाँ पर रखी वस्तु नेत्र को स्पष्ट दिखाई देती है तो उसे दृष्टि परास कहते हैं। साधारण नेत्र के लिए दृष्टि परास 25 सेंटीमीटर होता है।

Similar questions