Hindi, asked by atalukdar, 10 months ago

नेत्रहीन का समास विग्रह और समास का नाम??

Answers

Answered by thekjazz2120
29

Answer:

Netra se heen is the samas vigrah of Netraheen

Answered by franktheruler
0

नेत्रहीन का समास विग्रह है नेत्र से हीन

समास है तत्पुरुष समास

  • नेत्रहीन का अर्थ है जिसे दिखाई नहीं देता। नेत्रहीन को सूरदास भी कहा जाता है।
  • तत्पुरुष समाज का दूसरा या अंतिम पद प्रधान होता है, नेत्रहीन में भी प्रथम पद अथवा दूसरा पद प्रधान है अतः यह तत्पुरुष समास का उदाहरण है।
  • तत्पुरुष समास का प्रथम पद विशेषण होता है तथा दूसरा पद विशेषय होता है।

  • समास : दो या दो से अधिक शब्द मिलकर एक नया शब्द बनाते है जिसे समास कहते है।
  • समास के प्रकार :
  • अव्ययी भाव समास , तत्पुरुष समास , द्विगु समास , द्वंद्व समास , बहुब्रीही समास , कर्म धार्य समास
  • उदाहरण : चौराहा
  • दिन - रात समास विग्रह है दिन और रात ।
  • इस प्रकार के शब्दो में समस्त पद बनाते वक्त और शब्द हटा दिया जाता है तथा पुनः समास विग्रह करते समय और , या शब्दो को जोड़ दिया जाता है ।

#SPJ3

Similar questions