Social Sciences, asked by alisamsher658, 2 months ago

नात्सी जर्मनी में महिलाओं विशेषकर माताओं की स्थिति पर प्रकाश डालिए।सवाल के जवाब ​

Answers

Answered by RvChaudharY50
0

प्रश्न :- नात्सी जर्मनी में महिलाओं विशेषकर माताओं की स्थिति पर प्रकाश डालिए ।

उतर :-

नात्सी जर्मनी में महिलाओं की स्थिति :-

  • नात्सी जर्मनी में महिलाओं को अपनी इच्छा से विवाह करने की अनुमति नहीं थी ।
  • महिलाओं के लिए नात्सी सरकार द्वारा निर्धारित आचार संहिता का उल्लंघन करने वाली महिलाओं को सार्वजनिक रूप से दण्डित किया जाता था ।
  • उन्हें न केवल कारागार में डाल दिया जाता था बल्कि उनके नागरिक अधिकार, पति और परिवार से भी उन्हें वंचित कर दिया जाता था ।

नात्सी जर्मनी में माताओं की स्थिति (कर्तव्य) :-

  • घरेलू दायित्वों की पूर्ति करना ।
  • बच्चों को नात्सी मूल्यों एवं मान्यताओं की शिक्षा देना ।
  • शुद्ध आर्य नस्ल के बच्चों को जन्म देने वाली माताओं को अनेक सुविधाएँ प्रदान की जाती थीं ।
  • नात्सी मान्यता के अनुसार औरत-मर्द के लिए समान अधिकारों का संघर्ष गलत है ।
  • लड़कियों का फर्ज था अच्छी माँ बनना और शुद्ध आर्य रक्त वाले बच्चों को जन्म देना ।
  • आर्य नस्ल की शुद्धता को बनाए रखने के लिए यहूदियों से दूर रहना । ( उन्हें आर्य संस्कृति का संवाहक माना जाता था । इस संहिता का पालन करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाता था l )

यह भी देखें :-

हम समानता को बढ़ावा कैसे दे सकते हैं? कोई तीन उपाय लिखिए।

How can we promote oliv2 Write any three

https://brainly.in/question/38707155

Similar questions