Hindi, asked by ranibara890, 1 month ago

नाटो संधि पर हस्ताक्षर किस वर्ष हुआ​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ नाटो संधि पर हस्ताक्षर किस वर्ष हुआ ?

➲ 4 अप्रेल 1949 को

✎... ‘नाटो सैन्य गठबंधन’ यानि NATO (North Atlantic Treaty Organisatio) जिसमें उत्तरी अमेरिका के देशों और यूरोप के देशों को एक छत के नीचे लाने हेतु बनाया गया गठबंधन है। इस गठबंधन की स्थापना अप्रैल 1949 में की गई थी। इस गठबंधन की स्थापना का मुख्य उद्देश्य उत्तरी अमेरिका और यूरोप के देशों को एक छत के नीचे लाकर उत्तरी अटलांटिक क्षेत्र में एक संगठित सुरक्षा प्रणाली का विकास करना था ताकि यूरोप एवं उत्तरी अमेरिका के स्वतंत्र और स्वायत्त दे सैन्य स्तर पर आपसी सहयोग कर सकें।  

स्थापना के समय इस संधि पर हस्ताक्षर करने वाले इसके 12 संस्थापक देश थे, जिन्होंने इस संधि पर हस्ताक्षर किया था। जिनके नाम उत्तरी अमेरिका से अमेरिका और कनाडा तथा यूरोप से यूनाइटेड किंग्डम, नीदरलैंड्स, इटली, बेल्जियम, पुर्तगाल, डेनमार्क, नार्वे, आइसलैंड और लक्जमबर्ग थे।  

वर्तमान में इसके 30 सदस्य देश हैं।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

Similar questions