Hindi, asked by priyamsingh702493517, 2 months ago

नीतिशतकस्य लेखक: क: ?​

Answers

Answered by debarghyaray53
0

Explanation:

भर्तृहरि

भर्तृहरि शतकत्रय के प्रणेता कहे जाते हैं। ये तीन शतक हैं — श्रृंगारशतक, नीतिशतक और वैराग्यशतक। भर्तृहरि वाक्यपदीय के भी रचयिता माने जाते हैं। संभवत: वैराग्यशतक इनमें कवि की अंतिम रचना है। श्रृंगारशतक की कुल छंद संख्या 103, नीतिशतक की संख्या 101 है और वैराग्यशतक में 111 श्लोक हैं। भर्तृहरि के तीनों शतक मुक्तक काव्य जगत में अनुपम हैं। इन तीनों शतकों में वैराग्य शतक इनकी सर्वोत्तम कृति है, जिसमें सांसरिक सुखों की अस्थिरता तथा मानवीय जीवन की दु:खमयता का प्रभावोत्पादक चित्रण हैं। श्रृंगारशतक भर्तृहरि के यौवनोल्लास का उद्गार है इसमें श्रृंगार का उद्दाम—विलास वर्णन है। नीतिशतक तो व्यावहारिक उपदेशों का भंडार ही है। इसमें अडित पद्य इतने मार्मिक, यथार्थ और अनुभूति—प्रधान हैं कि वे तत्काल ह्रदयड्म होकर अध्येताओं को कल्याण पथ पर प्रवृत्त करने की प्रेरणा देते हैं। विषय—वर्णन के अनुसार नीतिशतक में

Similar questions