Hindi, asked by rekhabhagat15, 8 months ago

नितांत निजी स्तर पर घटित घटनाओं का 1point
लेखा जोखा जिसे लेखन, स्वम , के लिए
शब्द द्ध करता है कहलाता है
संस्मरण
O डायरी
O रेखाचित्र​

Answers

Answered by bhatiamona
0

सही जवाब है,

डायरी

व्याख्या :

नितांत निजी स्तर पर घटित घटनाओं का लेखा-जोखा, जिसका लेखन कार्य स्वयं के स्मरण के लिए करते हैं। वह डायरी कहलाता है।

डायरी गद्य लेखन की आधुनिक विधा है। ये आत्मसाक्षात्कार करने का एक साधन है, जिसके माध्यम से लेखक अपनी नितांत निजी घटनाओं को, अपनी भावनाओं को, अपने विचारों को डायरी लेखन के माध्यम से अंकित करता है। डायरी व्यक्ति द्वारा लिखे गए उसके व्यक्तिगत अनुभवों और उसकी भावनाओं पर आधारित होता है। लेखक के बाद उसके अनुभवों पर आधारित डायरी के माध्यम से संबंधित व्यक्ति के कई अनछुए पहलुओं को जानने का अवसर मिलता है, और लोगों को इससे प्रेरणा मिलती है।

Similar questions