Business Studies, asked by panditudit25, 1 month ago

नेतृत्व किसका भाग है​

Answers

Answered by tannudhoke67
0

Answer:

नेतृत्व क्षमता वह गुण है जो अन्य व्यक्ति की क्रियाओं को निर्देशित करता है। यह व्यक्तित्व का एक शील गुण है। यह समूह के व्यक्तियों के व्यवहारों को प्रभावित करने की योग्यता है। नेतृत्व नवीन दिषा में परिवर्तन लाने का कारण है। प्रारम्भ में माना जाता रहा है कि किसी नेता में कुछ विषेश गुण होते है जिनके कारण वह नेतृत्व कर पाता है। प्रारम्भ में आम धारणा थी कि बुद्धिमानी, प्रखर कल्पना, काम के प्रति लगातार आग्रह, सन्तुलित मन आदि कुछ गुण नेता में होने आवश्यक है जिस व्यक्ति में यह गुण पाये जाते है वह नेतृत्व कर सकता है और यदि उसे प्रशिक्षित कर दिया जाये तो वह व्यक्ति और भी प्रभावी नेतृत्व दे सकता है। नेतृत्व के साथ निम्न गुणों का धनात्मक सम्बन्ध पाया जाता है।

अगुवार्इ करना

सामाजिक कार्य में लगे रहना 

परिस्थितियों के अनुरूप ढलना 

ख्याति 

निर्णय शक्ति 

लोकप्रियता 

आत्मविश्वास 

सहयोग करना 

दूर दृष्टि 

दायित्व निर्वाह

Answered by tekamupendra5
0

Answer: chamta ka

Explanation:

Chchamta ka bag hai

Similar questions