Hindi, asked by sureshcyws, 4 months ago

नित्य स्त्रीलिंग तथा नित्य पुल्लिंग किसे कहते हैं?(nitya striling tatha nitya pulling kisse kahate hai)CLASS6 YA 7 KE HISAB SE BATANA

Answers

Answered by Sampurnakarpha
22

Answer:

1. नित्य पुल्लिंग की परिभाषा: वे शब्द जो सदैव पुल्लिंग में ही प्रयुक्त होते हैं, चाहे वह किसी भी जाति का हो उसे पुल्लिंग के रूप में ही उच्चारित किया जाता है, उन्हें नित्य पुल्लिंग कहते हैं ; जैसे- मगर, कौआ, उल्लू, मच्छर, कछुआ, खरगोश, तोता आदि।

2. नित्य स्त्रीलिंग की परिभाषा: वे शब्द जो सदैव स्त्रीलिंग में ही प्रयुक्त होते हैं, उन्हें नित्य स्त्रीलिंग कहते हैं; जैसे- मछली, तितली, कोयल, मैना, मक्खी, गिलहरी, छिपकली आदि।

Similar questions