Hindi, asked by Monalishahembram2007, 9 months ago

नित्य समाचार पत्र एवं पनत्रका पढ़िे के निए प्रेररत करते हुए छोटे भाई को पत्र लीखें।​

Answers

Answered by tanushreetandon12aug
2

विषय: समाचार-पत्र के अध्ययन का महत्त्व

प्रिय सुनील,

खुश रहो।

मनुष्य के जीवन में पढ़ाई-लिखाई के साथ खेल-कूद और व्यायाम भी आवश्यक है। परंतु विद्यार्थी जीवन में सबसे जरूरी है समाचार-पत्र का नियमित अध्ययन करना। यह हमारे सामान्य ज्ञान को बढ़ाता है। साथ ही अपने शहर से लेकर राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक

सभी से हमारा संपर्क कराता रहता है। इसके एक घंटा अध्ययन से हमारी मौखिक एवं लिखित भाषा समृद्ध होती है। अतः फुरसत के वक्त समाचार-पत्र पढ़ा करो। यह अत्यंत उपयोगी है।

तुम्हारा अग्रज

And then you have to write your name

Similar questions