Hindi, asked by EmpiresAgain, 2 months ago

नोटबंदी की समस्या पर दो व्यक्तियों के बीच संवाद लिखिए​

Answers

Answered by malviyak0716
3

Answer:

me - अरे बड़े दिनों बाद मिले हो दोस्त

dost - हां बड़े दिनों बाद देखा Tumhe

me - तुम जानते हो इंडिया में नोट बंदी हुई है

dost - अरे हां दोस्त बड़ा परेशान हूं

me - इसमें परेशानी कैसी

dost - मैं एक व्यापारी हूं यह मेरे लिए बहुत बड़ी परेशानी है

me - पर यह तो हमारे लिए ही है नोटबंदी सिर्फ हमारे लिए की गई है

dost - हां जानता हूं पर सभी व्यापारियों को इससे बड़ा नुकसान हुआ है

me - देखो दोस्त मोदी जी ने यह योजना हमारे लिए निकाली है हमें इसका सही ढंग से उपयोग करना चाहिए

dost - परंतु वह कैसे हम इसका सही उपयोग कैसे कर सकते हैं

me - सुनो अगर तुम सही हो और तुम हर महीने टेक्स्ट सही से पटाते हो तो तुम हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा

dost - पर मुझे बार-बार बैंक जा कर नोट बदलवाने पढ़ते हैं

me - हां पर जिन भी लोगों के पास काला धन आया जिन्होंने भी टैक्स नहीं पटाई समय से उनसे सारा काला धन ले लिया गया है और यह हमारे लिए ही किया गया है इसलिए तुम अपने घर के सामने वाले बैंक में जाकर नोट बदलाव और जैसा कि मैं जानता हूं कि तुम टेक्स्ट सही सेपट आते हो तो तुम्हें इसका कोई असर नहीं होना चाहिए

dost - मैं समझ गया धन्यवाद दोस्त तुमने मेरी आंखें खोल दी

me - धन्यवाद मत कहो दोस्त अब जाकर बैंक में से पैसे बदलाव अच्छा अब मैं चलता हूं

Similar questions