Hindi, asked by shuklaricha662, 5 months ago

नोटबंदी से प्रभावित दो ग्रामीणों के मध्य संवाद​

Answers

Answered by amitsahu225h56688
1

Explanation:

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने 500 व 1000 रुपए के नोटों को बंद किए जाने के बाद आमजनता को हो रही परेशानी को न्यायालय द्वारा संज्ञान में लिए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा सरकार का उक्त निर्णय जनता की दुविधा को नजरअंदाज कर जल्दबाजी में लिया गया है.

पायलट ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि उच्चत्तम न्यायालय में सरकार द्वारा नोटों को बंद करने के निर्णय के औचित्य व उसे लागू करने से उपजी अव्यवस्थाओं के कारण लोगों को हो रही परेशानी के संदर्भ में लगी याचिका पर सरकार से जवाब मांगा है कि सरकार ने उक्त समस्याओं के निदान के लिए क्या कदम उठाए हैं.

उन्होंने कहा कि न्यायालय ने मानवीय पहलू को संज्ञान में लेकर सरकार से बिना तैयारी के जनता पर थोपे गये निर्णय से उपजी परेशानी के लिए जानकारी चाही है.

विज्ञापन

पायलट ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा अचानक लिए गए इस निर्णय ने पूरे देशभर में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है, लोग सारे काम छोडकर बैंकों व एटीएम के बाहर लम्बी-लम्बी कतारों में घण्टों तक खड़े रहते हैं. जनता के पास आम उपभोग की चीजों को खरीदने तक का पैसा नहीं है, बच्चों की स्कूल फीस की समस्या के साथ ही बीमारों की चिकित्सा की भी व्यवस्था नहीं हो पा रही है. सरकार ने कालेधन पर नियंत्रण के नाम पर पूरे देश की जनता को सड़कों पर खड़े होने के लिए मजबूर कर दिया है.

पायलट ने कहा कि भाजपा सरकार ने इस निर्णय से आम जनता पर पड़ने वाले विपरीत प्रभाव को बिना सोचे-विचारे लागू कर जनता के लिए आर्थिक संकट उत्पन्न कर दिया है. प्रधानमंत्री 50 दिन का समय मांग रहे हैं लेकिन सच्चाई यह है कि गत सात दिनों में लोगों खाने-पीने की चीजों के लिए मोहताज होना पड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि बैंकों के बाहर लगने वाली कतारें उन लोगों की है जिनके पास बैंक खाते हैं जबकि भारत की आधी से भी ज्यादा आबादी बैंकों से लेन-देन नहीं करती है और हमारी 80 प्रतिशत से भी ज्यादा अर्थव्यवस्था असंगठित होने के कारण नकद में ही लेन-देन होता है, इस वास्तविकता को दरकिनार कर सरकार ने सबसे ज्यादा किसानों, गरीबों, ग्रामीणों, महिलाओं व मध्यम वर्गीय लोगों के लिए समस्या खड़ी कर दी है.

congressrajasthan newsSachin pilot

First published: November 15, 2016, 6:54 PM IST

Promoted Content

Losing Your Hair? This ’10 Days’ Hair Oil can Help You Grow it Back!

Losing Your Hair? This ’10 Days’ Hair Oil can Help You Grow it Back!

10 Days Hair Oil

Born Between 1965-1985? Get ₹1 Cr Life Cover @ ₹1332/month*

Born Between 1965-1985? Get ₹1 Cr Life Cover @ ₹1332/month*

Term Life Insurance - Get Free Quote!

Why Are People Buying This Rs. 2999 Health Monitor Smartwatch?

Why Are People Buying This Rs. 2999 Health Monitor Smartwatch?

Fit Wise

US Visa Might Be Easier to Get Than You Think

US Visa Might Be Easier to Get Than You Think

US Visa

Recommended by

विज्ञापन

अगली ख़बर

Covid-19 Update: राजस्थान में कोरोना से 4 और लोगों की मौत, संक्रमण के 609 नए मामले आए सामने

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस (Corona virus) के संक्रमण से चार और मरीजों की मौत हुई है.

SHARE THIS:

Covid-19 Update: राजस्थान में कोरोना से 4 और लोगों की मौत, संक्रमण के 609 नए मामले आए सामने

इस महामारी से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 2700 हो गयी है. (सांकेतिक फोटो)

भाषा

LAST UPDATED:JANUARY 2, 2021, 11:28 AM IST

जयपुर. राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना वायरस से संक्रमण के 609 नये मामले शुक्रवार को आये, इससे अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,08,852 हो गई है. वहीं, राज्य में संक्रमण से चार और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में कोविड-19 (COVID-19) से मरने वालों की कुल संख्‍या 2,700 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस (Corona virus) के संक्रमण से चार और मरीजों की मौत हुई है, जिससे इस महामारी से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 2700 हो गयी है.

उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक जयपुर में 502, जोधपुर में 290, अजमेर में 219, बीकानेर में 166, कोटा में 166, भरतपुर में 120, उदयपुर में 110, पाली में 109 और सीकर में 98 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को राज्य में 942 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हुए इससे राज्य में अब तक कुल 2,96,929 लोग ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही शुक्रवार को संक्रमण के 609 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,08,852 हो गई जिनमें से 9,223 रोगी उपचाराधीन हैं. अधिकारियों ने बताया कि नये मामलों में जयपुर के 91, जोधपुर के 85, कोटा के 78, भीलवाड़ा के 44, डूगंरपुर के 42, नागौर के 37, अजमेर के 25, उदयपुर के 23 मरीज शामिल हैं.

Answered by ggrg091
0

Answer:

go to hell

Explanation:

hshssjsgsksbdndsdhsjshjdgsjdgsjshsjsgsnssnsysvzjjsdbd

Similar questions