Hindi, asked by atulpakhale01, 3 months ago

नोटबंदी से परेशान दो लोगों की बातचीत को संवाद रूप में लिखिए ।
pls tell fast ​

Answers

Answered by alpha1222
13

Answer:

नोटबंदी से उत्पन्न समस्या से परेशान दो लोगों की बातचीत को संवाद रूप में लिखिए।

उत्तर:

मोहन – नमस्ते गोपी! लगता है काफ़ी पहले लाइन में लगने आ गए थे।

गोपी – कल दस बजे के बाद आया था। दिन भर लाइन में लगा रहा और शाम को खाली हाथ जाना पड़ा।

मोहन – इस नोटबंदी ने हम जैसों की कमर तोड़ दी है। जानते हो सब्जियाँ खरीदने वाली सौ रुपये की सब्जी खरीदकर पाँच सौ का पुराना नोट तुड़ाना चाहती है।

गोपी – मेरी तो कल दिहाड़ी मारी गई थी। लाइन में लगने से काम पर न जा सका था और आज तो भगवान ही मालिक है।

मोहन – अब तो फेरी लगाने पर रोटी भर के लिए भी पैसे कमाना मुश्किल हा गया है।

गोपी – ठेकेदार तो नोटबंदी का बहाना करके न पिछली मज़दूरी दे रहा है और न नया काम करवा रही है।

मोहन – पर सरकार कहती है कि इसका फायदा बाद में मिलेगा।

गोपी – ऐसे तो भुखमरी की स्थिति आ जाएगी।

मोहन – हमारे कई जाननेवाले मजदूर यहाँ से गाँव जा चुके हैं।

गोपी – सरकार ने हम गरीबों का तनिक भी ध्यान नहीं रखा। वह तो अच्छे दिनों का वाब दिखा रही है।

मोहन – उम्मीद रखो, कुछ दिन में शायद हालात ठीक हो जाएँ।

गोपी – इसी उम्मीद पर तो जिंदा हूँ।

Similar questions