Hindi, asked by pwdmahobiya, 6 months ago

नाटक एवं एकांकी के चार अंतर बताइये​

Answers

Answered by vaibhav1517
14

Answer:

नाटक क्या है !!

नाटक काव्य का हिस्सा है जो दृश्य काव्य में आता है. इसे यदि आसान भाषा में समझाया जाये तो जो लोग थिएटर, टीवी, रेडियो पे किसी कहानी को विस्तार में प्रस्तुत करते हैं वो भी अभिनय करते हुए. उसे ही हम नाटक कहते हैं.

एकांकी क्या है !!

किसी एक अंक वाले नाटक को एकांकी कहा जाता है. अंग्रेजी में इसे हम “वन ऐक्ट प्ले” शब्द से जानते हैं और हिंदी में इसे “एकांकी नाटक” और “एकांकी” के नाम से जाना जाता है. एकांकी का अर्थ होता है कि जब किसी नाटक में किसी एक व्यक्ति का ही पूरा वर्णन हो वो भी उसकी युवावस्था के बाद तो हम उसे एकांकी कहते हैं.

नाटक और एकांकी में क्या अंतर है

नाटक में अनेक अंक होते हैं जबकि एकांकी में केवल एक अंक पाया जाता है अर्थात नाटक में कई लोगों के बारे में प्रस्तुति की जाती है जैसे कि “सीमा, उसकी सखी ललिता, उसके पिता मोहनदास, उसकी माता शीला आदि ” और एकांकी में केवल “सीमा के बारे में ही बताया जायेगा.”

# नाटक में आधिकारिक के साथ उसके सहायक और गौण कथाएं भी होती हैं जबकि एकांकी में एक ही कथा का वर्णन होता है.

# नाटक में किसी भी पात्र या चरित्र का क्रमश विकास दिखाया जाता है जबकि एकांकी में चरित्र पूर्णतः विकसित रूप से दिखाया जाता है.

# नाटक की विकास प्रक्रिया धीमी होती है जबकि एकांकी की विकास प्रक्रिया बहुत तीव्र होती है.

# नाटक में कथानक में फैलाव और विस्तार होता है जबकि एकांकी में घनत्व होता है अर्थात नाटक में हम और पात्र और कहानी को बढ़ा सकते हैं जबकि एकांकी में ऐसा नहीं किया जा सकता.

Similar questions