Hindi, asked by shrashtis640, 5 months ago

नाटक के मंच निर्देश सदैव किस काल में लिखे जाते हैं ? क) भूतकाल में ख) वर्तमान काल में ग) भविष्य काल में घ) ये सभी ​

Answers

Answered by bhatiamona
1

नाटक के मंच निर्देश सदैव किस काल में लिखे जाते हैं ? क) भूतकाल में ख) वर्तमान काल में ग) भविष्य काल में घ) ये सभी ​

इसका सही जवाब है :

ख) वर्तमान काल में

व्याख्या :

नाटक के मंच निर्देश सदैव वर्तमान काल में लिखे जाते है |  नाटककार अगर अपनी रचना को भूतकाल से अथवा किसी और लेखक की रचना की भविष्यकाल से लेता है , इन दोनों परिस्थितियों में उसे नाटक को वर्तमान काम में संयोजित करना होता है | यही कारण है कि नाटक के मंच-निर्देश हमेशा वर्तमान काल में लिखे जाते है |  चाहे कल कोई भी हो , उसे एक विशेष , समय में , एक विशेष स्थान पर , वर्तमान काम में ही घटित करना पड़ता है |

Similar questions