Hindi, asked by lakshyarajput251, 1 month ago

नाटक किसे कहते है नाटक के तत्व ​

Answers

Answered by ishika8360
7

Answer:

नाटक शब्द का अर्थ नट लोगों की क्रिया हैं। दृश्य-काव्य की संज्ञा-रूपक है। रूपकों मे नाटक ही सबसे मुख्य है इससे रूपक मात्र को नाटक कहते है। ... नाटक गद्य का वह कथात्मक रूप है, जिसे अभिनय संगीत, नृत्य, संवाद आदि के माध्यम से रंगमंच पर अभिनीत किया जा सकता है।

Answered by ItzCutePrince1946
11

\huge\underbrace{αηsωεя}

पारम्परिक सन्दर्भ में, नाटक, काव्य का एक रूप है (दृष्यकाव्य)। जो रचना श्रवण द्वारा ही नहीं अपितु दृष्टि द्वारा भी दर्शकों के हृदय में रसानुभूति कराती है उसे नाटक या दृश्य-काव्य कहते हैं। नाटक में श्रव्य काव्य से अधिक रमणीयता होती है। श्रव्य काव्य होने के कारण यह लोक चेतना से अपेक्षाकृत अधिक घनिष्ठ रूप से संबद्ध है। नाट्यशास्त्र में लोक चेतना को नाटक के लेखन और मंचन की मूल प्रेरणा माना गया है।

नाटक के तत्व :-

  • कथावस्तु
  • प्रख्यात कथा
  • पात्र
  • उद्देश्य
  • भाषा शैली
  • देशकाल वातावरण
  • संवाद
  • रस
  • अभिनय

#उम्मीद है इससे आपको सहायता प्राप्त होगी

#धन्यवाद

mark as Brainliest

Similar questions