Hindi, asked by diwansingh33311, 8 months ago

नाटक में बच्ची को बचानेवाले पात्रो में एक सजीव है उसकी कौन-कौन सी बात आपको मजेदार लगी। लिखिए​

Answers

Answered by lalitakhatiklalitakh
3

Answer:

नाटक में एकमात्र सजीव पात्र 'कौआ' है| वह बुद्धिमान है, क्योंकि बच्ची को बचाने में सबसे बड़ी भूमिका उसी ने निभाई है| उसे सामायिक घटनाओं का पूरा ज्ञान है और समाज के अच्छे-बुरे लोगों की भी पहचान है| वह दूरदर्शी व सच्चा मित्र है| कर्कश आवाज़ के बावजूद मन से कोमल और सबके साथ मित्रता स्थापित करने वाला है| उसी के योजनानुसार बालिका को उठाने वाला दुष्ट व्यक्ति भूत के डर से बालिका को छोड़कर भाग जाता है और उसी के परामर्श से बच्ची को सकुशल घर पहुँचाने के लिए पुलिस के आने की प्रतीक्षा की जाती है| अंत में जब यह सोचा जाता है कि 'पुलिस न आई तो क्या होगा?' तो कौआ ही लैटरबक्स को बड़े-बड़े अक्षरों में 'पापा खो गए' लिखने व सबको यह कहने कि किसी को इस बच्ची के पापा मिलें तो उन्हें यहाँ ले आने की सलाह देता है

Similar questions