Hindi, asked by parasadkrishna807, 6 months ago

नाटक और पटकथा में अंतर क्या है​

Answers

Answered by XxchocateBOYxX
27

Answer:

मंच के नाटक और फ़िल्म की पटकथा में कुछ मूलभूत अंतर भी होते हैं। पहली चीज़ है दृश्य की लंबाई, नाटक के दृश्य अकसर अधिक लंबे होते हैं और फ़िल्मों में छोटे-छोटे। इसी प्रकार नाटक में आमतौर पर सीमित घटनास्थल होते हैं, जबकि फ़िल्म में इसकी कोई सीमा नहीं, हर दृश्य किसी नए स्थान पर घटित हो सकता है

Answered by shishir303
4

नाटक और पटकथा में अंतर...

  • नाटक और पटकथा में मूलभूत अंतर यह होता है कि नाटक के दृश्य और संवाद लंबे लंबे होते हैं, जबकि पटकथा छोटे दृश्यों को आधार मानकर लिखी जाती है.
  • नाटक का घटनास्थल सीमित होता है क्योंकि वह मंच पर मंचित किया जाता है जबकि पटकथा किसी फिल्म आदि के लिए लिखी जाती है, जिसका घटनास्थल वह विस्तृत होता है। उसकी कोई सीमा नहीं होती।
  • नाटक एक सजीव माध्यम है, जो आमने-सामने मंचित किया जाता है, जिसमें गलती की कोई गुंजाइश नहीं होती जबकि पटकथा फिल्म व धारावाहिक आदि के लिए लिखी जाती है, जो कि गलती होने पर बार-बार फिल्माई जा सकती है।
  • नाटक में चरित्र पात्र एवं दृश्यों की संख्या सीमित होती है और क्योंकि उसे सीमित अवधि में मंचन करना है, जबकि पटकथा में ऐसी कोई बंदिश नहीं होती।

व्याख्या :

पटकथा अर्थात वह कहानी जो रंगमंच या पर्दे पर प्रस्तुत की जा सके। किसी कहानी को परदे या रंगमंच पर प्रस्तुत के करने के लिये पटकथा की आवश्यकता होती है। किसी भी कहानी को नाट्य रूप में प्रस्तुत करने के लिए संवादों की आवश्यकता होती है। पटकथा में दृश्य या संवादों को कहानी के घटनाक्रम अनुसार संयोजित किया जाता है जिससे उसे कथ्यात्मक रूप में प्रस्तुत किया जा सके।

Similar questions