नेटल पादप के डंक से छू जाने पर दर्द क्यों होता है padap ki patti ragad kar is dard ko dur Kiya jata hai iska Karan bataiy
Answers
नेटल पादप के डंक से छू जाने पर दर्द क्यों होता है ?
नेटल पादप जिसे हिंदी में कंडाली के नाम से जाना जाता है, वह औषधीय गुणों से भरपूर एक खास पौधा होता है। ये पादप नेपाल, हिमालय और तराई क्षेत्रों में पाया जाता है। इस पौधे को स्थानीय भाषा में बिच्छू घास भी कहते हैं।
इस पौधे को छूने से शरीर में मेंथालाइक अम्ल प्रवेश कर जाता है, जिसके कारण शरीर में जलन और दर्द जैसा एहसास होता है। पादप की कांटेनुमा पत्तियां होती हैं, जिन को छू जाने से शरीर में अम्ल प्रवेश कर जाता है जो दर्द एवं जलन का कारण बनता है। अपने इस दुर्गुण के कारण इस पौधे को अक्सर किसी को कष्ट देने के लिए प्रयोग किया जाता रहा है।
इस अपने इस दुर्गुण के अतिरिक्त इस पौधे में अनेक गुण भी उपलब्ध हैं। यह पौधा पहाड़ी क्षेत्रों में भोजन के रूप में प्रयुक्त किया जाता है। इस पौधे से बना साग बेहद स्वादिष्ट होता है और जिस में प्रोटीन की भरपूर मात्रा होती है। यह पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले शाकाहारी लोगों के लिए प्रोटीन का उत्तम स्रोत है। इसके अतिरिक्त इसमें विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन डी, पोटैशियम, मैग्निशियम, कैलशियम जैसे अनेक पौष्टिक पदार्थों की प्रचुर मात्रा पाई जाती है।