Biology, asked by malaram087, 1 month ago

नेटल पादप के डंक से छू जाने पर दर्द क्यों होता है ? किस पादप की पत्ती रगड़कर इस दर्द को दूर किया जा सकता है ? इसका कारण बताइए।

Answers

Answered by adilkhangmd90
0

Answer:

अद्रिक्यसी वनस्पती परिवार के इस पौधे का वनस्पतिक नाम आर्टिका पर्वीफ्लोरा है। बिछु घास की पत्तियो पर छोटे छोटे बालो जैसे काटे होते है पत्तियो के हाथ या शरीर के किसी अन्य अंग मेें लगते ही उसमें झनझनाहट शुरु हो जाती है | जो कंबल रगड़ने से दूर होती है ।

Answered by soniatiwari214
0

Answer:

  • जब चुभने वाले बिछुआ त्वचा के संपर्क में आते हैं, तो चुभने वाले बिछुआ दाने विकसित होते हैं।
  • स्टिंगिंग नेट्टल्स के रूप में जाने जाने वाले पौधे दुनिया भर में व्यापक हैं। वे हर साल एक ही स्थान पर अंकुरित होते हैं और उनमें औषधीय गुण होते हैं।
  • चुभने वाले बिछुआ के तने और पत्तियां दोनों ही ऐसी संरचनाओं में लिपटे होते हैं जो बालों से मिलती-जुलती होती हैं, लेकिन मटमैली और खोखली होती हैं।
  • जब ये "बाल" त्वचा से संपर्क करते हैं, तो वे सुइयों की तरह व्यवहार करते हैं।
  • वे रसायनों को त्वचा में जाने देते हैं, जिसके परिणामस्वरूप दाने और चुभने जैसी अनुभूति होती है।
  • इस समय आराम के लिए किसी ज्वेलवीड या डॉक प्लांट के रस का उपयोग करें। ये दोनों पौधे आमतौर पर वहां मौजूद होते हैं जहां चुभने वाले बिछुआ मौजूद होते हैं।

#SPJ3

Similar questions