नूतन ब्रह्मचारी किस विधा की रचना है
Answers
Answered by
0
➲ नूतन ब्रह्मचारी ‘उपन्यास’ विधा की रचना है।
व्याख्या...
➤ ‘नूतन ब्रह्मचारी’ उपन्यास बालकृष्ण भट्ट द्वारा लिखित एक उपन्यास है। बालकृष्ण भट्ट जिनका जन्म 3 जून 1844 को प्रयागराज में हुआ था, वह हिंदी साहित्य के एक प्रसिद्ध उपन्यासकार, नाटककार और निबंधकार थे। बालकृष्ण भट्ट को गद्य प्रधान कविता का जनक माना जाता है। उन्होंने अनेक उपन्यास, नाटक और निबंध लिखे।
बालकृष्ण भट्ट के प्रसिद्ध निबंध संग्रह भट्ट निबंधमाला, आत्मनिर्भरता और साहित्य सुमन हैं। उनके उपन्यासों में नूतन ब्रह्मचारी, रहस्य कथा, सौ अजान एक सुजान जैसे उपन्यास का नाम प्रमुख है। इसके अलावा उन्होंने दमयंती स्वयंवर, चंद्रसेन, बाल विवाह, रेल का टिकट खेल जैसे नाटकों की रचना की।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions