Hindi, asked by amoori1922, 10 months ago

नींद खुलना मुहावरे का अर्थ

Answers

Answered by dipali76
7

होश आना।

Explanation:

उदाहरण:दीया को कम अंक मिलने पर उसकी नींद खुली‌|

Answered by vikasbarman272
0

नींद खुलना मुहावरे का अर्थ है : जाग जाना l

इसका अन्य अर्थ : होश आ जाना l

  • वाक्य प्रयोग : गाड़ियों के हॉर्न की आवाज से गुड़िया की नींद खुल गई l
  • अन्य वाक्य प्रयोग : रोहन बहुत दूर से सफर करके आया है लेकिन भैया और भाभी के झगड़े ने उसकी नींद खोल दी l
  • नींद खुलना मुहावरे का प्रयोग हम उस वक्त करते हैं जब कोई सो कर जाग जाता है या किसी कारणवश उनकी नींद भंग हो जाती है l
  • मुहावरा : मुहावरा एक वाक्यांश होता है जो किसी विशेष अर्थ को संदर्भित करता है I
  • वाक्य को साधारण तौर पर ना कह कर उसे रोचक ढंग से बोलना मुहावरा कहलाता है l
  • मुहावरा सामान्य कथन ना होकर विशेष ढंग से कहा गया एक वाक्य होता है l

For more questions

https://brainly.in/question/23716874

https://brainly.in/question/9988915

#SPJ3

Similar questions