नादिर शाह ने क्यों कहा था कि अब सल्तनत जिंदा नहीं रह सकती
Answers
Answered by
3
जनवरी 1739 में मुग़ल सल्तनत अब भी एशिया की सबसे अमीर सल्तनत थी. आधुनिक समय का पूरा भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के सारे इलाके तख्त-ए-ताऊस के ही अधीन थे. उस तख्त-ए-ताऊस के, जिसके एक छत्र के मोर की शान कोहे-ए-नूर बढ़ा रहा था. यह बात और है कि बीती आधी सदी इस सल्तनत के पतन की गवाह बन चुकी की. गुटबाज़ी, अंदरूनी सियासत और रंजिशों जैसे मुश्किलात के बावजूद मुग़ल सल्तनत अब भी काबुल से कर्नाटक तक की सबसे उपजाऊ ज़मीन पर शासन कर रही थी. खास बात है इस सल्तनत की पतनशील और नफासत भरी राजधानी दिल्ली में 20 लाख लोग रहते थे. लंदन और पेरिस दोनों की मिली-जुली आबादी से भी ज़्यादा आबादी वाली दिल्ली ओटोमनइस्तांबुल और शाही एडो (टोक्यो) के बीच का सबसे शानदार शहर था.
Similar questions