Social Sciences, asked by memoniqra112gmailcom, 6 months ago

निदाश
1. प्रयाग से गंगा पूर्व दिशा का आर
2. राजा भगीरथ गंगा को पृथ्वी पर लाए थे।
3. काशी पार करने पर कई अन्य नादियाँ गंगा में आ
चुनकर लिखिए:
1. गिलास में थोड़ा पानी दो।
2. कड़वी दवा असर कर गई।
)
विशेषण चुनकर
3. एक लीटर दूध में दवा पका दो।
में दिए गए शब्दों को विशेषणों में बदलव्हाट इस कैपिटल ऑफ इंडिया ​

Answers

Answered by studarsani18018
1

Answer:

महाराज भगीरथ को ब्रह्माण्ड की पवित्र नदी गंगा को धरती पर लाने का श्रेय दिया जाता है। पुण्य सलिला, पापमोचिनी और सदियों से मोक्ष दिलाने वाली गंगा को भगीरथ अपने पूर्वजों के मोक्ष के लिए लाए थे, लेकिन उसके बाद गंगा ने मानव की कई पीढ़ियो का उद्धार कर दिया और यह सब संभव हुआ भगीरथ की कठोर तपस्या से।

यह भी पढ़ेंnextStory

Surya Grahan 2020 Timings : 14 दिसंबर को लगेगा सूर्य ग्रहण, जानिये समय, कहां दिखाई देगा सहित सारी जानकारी

महाराज भगीरथ अयोध्या के इक्ष्वाकु वंशी राजा थे । वह राजा दिलीप के पुत्र और महाराज अंशुमान के पौत्र थे। अंशुमान महाराज सगर के पुत्र थे।

अशुमान ने अपने पूर्वजों को मोक्ष की जिम्मेदारी लेते हुए राज-पाट अपने पुत्र दिलीप को सौंप दिया था। उन्होंने इसके लिए घोर तपस्या की और अपना शरीर त्याग दिया। महाराज दिलीप ने भी गंगा को धरती पर लाने के अथक प्रयास किए और रुग्णावस्था में स्वर्ग सिधार गए। अब महाराज भगीरथ ने प्रण किया की वह किसी भी हालत में गंगा को धरती पर लाएंगे और आपने पूर्वजों को मोक्ष दिलवाएंगे। उन्होने घोर तप किया और गंगा को धरती पर लाने में सफल हुए।

भगीरथ ने जब गंगा को धरती पर लाने के संकल्प लिया तब उनका कोई पुत्र नहीं था इसलिए उन्होने राज-पाट अपने मन्त्रियों को सौंपा और गोकर्ण तीर्थ में जाकर घोर तपस्या में लीन हो गए। जब स्वयं ब्रह्मा उनको वर देने के लिए आए तो उन्होंने दो वर माँगे पहला पितरों की मुक्ति के लिए गंगाजल और दूसरा कुल को आगे बढ़ाने वाला पुत्र।

यह भी पढ़ेंnextStory

Kharmas 2020: जल्द पूरे कर लें मांगलिक का

ब्रह्मा ने उनको दोनों वर दिये। साथ ही यह भी कहा कि ' गंगा का वेग इतना अधिक है कि पृथ्वी उसे संभाल नहीं पाएगी इसलिए हे भगीरथ गंगा के धरती पर अवतरण के लिए तुमको महादेव से सहायता मांगनी होगी। ' महादेव को प्रसन्न करने के लिए भगीरथ ने पैर के अंगूठों पर खड़े होकर एक वर्ष तक कठोर तपस्या की।

भूतभावन ने प्रसन्न होकर भगीरथ को वरदान दिया और गंगा को अपने मस्तक पर धारण कर लिया । लेकिनगंगा को अपने वेग पर बड़ा अभिमान था। गंगा का सोचना था कि उनके वेग से शिव पाताल में पहुँच जायेंगे। शिव को जब इस बात का पता चला तो उन्होने गंगा को अपनी जटाओं में ऐसे समा लिया कि उन्हें वर्षों तक शिव-जटाओं से निकलने का मार्ग नहीं मिला।

मां गंगा का धरती पर अवतरण –

यह भी पढ़ेंnextStory

Sankashti Chaturthi 2020 Puja Muhurat : आज मनाई जा रही है संकष्टी चतुर्थी, जानिये गणेश पूजन का मुहूर्त, विधि और चंद्रदर्शन का समय

जब गंगा शिवजटाओं में समाकर रह गई तो भगीरथ ने फिर से तपस्या का मार्ग चुना। तब भोलेनाथ ने प्रसन्न होकर गंगा को बिंदुसर की ओर छोड़ा । गंगा यहां से सात धाराओं के रूप में प्रवाहित हुईं। ह्लादिनी, पावनी और नलिनी पूर्व दिशा की ओर प्रवाहित हुई। सुचक्षु, सीता और महानदी सिंधु पश्चिम की प्रवाहमान होने लगी। । सातवीं धारा ने राजा भगीरथ का अनुसरण किया।

राजा भगीरथ गंगा में स्नान करके पवित्र हुए और अपने दिव्य रथ पर चढ़कर चल दिये। गंगा उनके पीछे-पीछे चलने लगी। रास्ते में जह्नमुनि का आश्रम था गंगा के जल से जह्नुमुनि की यज्ञशाला बह गयी। क्रोधित होकर मुनि ने सम्पूर्ण गंगा जल पी लिया। इस पर चिंतित होकर समस्त देवताओं ने जह्नुमुनि का पूजन किया और गंगा को उनकी पुत्री बताते हुए क्षमा-याचना की।

यह भी पढ़ेंnextStory

Sankashti Chaturthi December 2020: जानिए संकष्टी चतुर्थी के शुभ मुहूर्त और पढ़िए कार्तिकेय-गणेशजी की कथा

देवताओं की प्रार्थना पर जह्नु ने कानों के मार्ग से गंगा को बाहर निकाला। तभी से गंगा जह्नुसुता जान्हवी भी कहलाने लगीं। इसके बाद भगीरथ के पीछे-पीछे चलकर गंगा समुद्र तट तक पहुँच गयीं। यहां से भगीरथ गंगा को कपिल मुनि के आश्रम ले गए और अपने पितरों की भस्म को गंगा के स्पर्श से मोक्ष दिलवाया। इस पर प्रसन्न होकर ब्रह्मा ने वरदान दिया कि 'हे भगीरथ , जब तक समुद्र रहेगा, तुम्हारे पितर देवतुल्य माने जायेंगे और गंगा तुम्हारी पुत्री कहलाकर भागीरथी नाम से विख्यात होगी। साथ ही वह तीन धाराओं में प्रवाहित होगी, इसलिए त्रिपथगा कहलायेगी।’

राजा भगीरथ ने सौ अश्वमेध यज्ञ का आयोजन किया था। उनके महान् यज्ञ में इन्द्र सोमपान कर मदमस्त हो गये थे। इसके साथ ही भगीरथ ने गंगा के किनारे दो स्वर्ण घाट भी बनवाये थे। उन्होंने रथ में बैठी अनेक सुन्दर कन्याएँ धन-धान्य सहित, ब्राह्मणों को दानस्वरूप दी थी।

Posted By:

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

TAGS # Bhagirath # ganga # penance

Similar questions