नींद उड़ जाना (मुहावरे का अर्थ लिखिए।)
Answers
Answer:
नीन्द उड़ जाना अर्थात परेशानी से ग्रसित होना
नींद उड़ जाना (मुहावरे का अर्थ लिखिए।)
नींद उड़ जाना का अर्थ : सुख चैन खो जाना, सुकून न मिलना, मन अशांत होना |
प्रयोग : गाँव में जब में प्रधान जी के घर में चोरी हुई , तब से सभी गाँव वालों की नींद उड़ गई है | सब लोग डर-डर कर जीवन व्यतीत कर रहे है |
प्रयोग : मोहन को जब से उसके पिता की बीमारी के बारे में पता चला है , तब से मोहन के जीवन की नींद उड़ गई है |
व्याख्या :
मुहावरे ऐसे वाक्यांश होते हैं जो अपने आप में एक विशिष्ट अर्थ प्रदर्शित करते हैं। मुहावरे अतीत में घटना घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं। मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है। मुहावरों का प्रयोग कर अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से कहा जा सकता है |
#SPJ3
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
कुछ और जाने :
https://brainly.in/question/15508463
ईदगाह का मुहर्रम होना। मुहावरा का अर्थ बताये
https://brainly.in/question/15464951
नीचा दिखाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य