Hindi, asked by lodhiabhishek9633, 2 months ago

निंदक समाज में सम्मान का पात्र होता है सत्य सत्य​

Answers

Answered by shishir303
1

¿ निंदक समाज में सम्मान का पात्र होता है सत्य असत्य​ ?

➲ असत्य

✎... निंदक समाज में सम्मान का पात्र होता है। यह कथन बिल्कुल सत्य है, इसका तात्पर्य निंदक समाज में सम्मान का नहीं बल्कि हमेशा तिरस्कार का पात्र होता है।

निंदक एक ऐसा व्यक्ति होता है, जो सदैव दूसरों में अवगुणों को खोजता रहता है और हमेशा उसका उद्देश्य दूसरों की निंदा करने का रहता है। निंदक व्यक्ति के इसी स्वभाव के कारण कोई भी उसके पास आने से कतराता है। निंदक व्यक्ति समाज में कोई विशेष सम्मान प्राप्त नहीं कर पाता। सब लोग उससे दूर रहने का प्रयत्न करते हैं। इस कारण निंदक व्यक्ति समाज में सम्मान का नहीं बल्कि उपेक्षा और पुरस्कार का पात्र बनता है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions