Hindi, asked by deepvipan559, 5 months ago

नाथन के दोस्त का क्या स्वामीनाथन के दोस्त का क्या नाम था​

Answers

Answered by hafizaashaikh
3

Answer:

___________________________

Answered by Schezwaan
54

स्वामीनाथन के दोस्तों के नाम राजम और मणि थे |

शब्दार्थ

बूंखार-डरावना, खतरनाक। दफ्तर-ऑफिस। अधीर-बेचैन। गड्डमड-उलटा-पुलटा। परीक्षक-जो परीक्षा के कॉपी जाँचते हैं। चकित कर देना-हैरान कर देना। मुकाबले-तुलना में। शानदार-बहुत अच्छा। बेवकूफ-मूर्ख। ऊलजलूल-बेकार।

R K narayan

अनुवाद →मस्तराम कपूर

प्रेरणा

  • पाठ 'दादी माँ' हमें यह प्रेरणा देता है कि बड़ों की सीख सदैव महत्त्वपूर्ण होती है।
  • हमें अपने बुजुर्गों की भावनाओं को समझकर उनका सम्मान करना चाहिए।
  • हमें सदैव उनका पूरा खयाल रखना चाहिए।
  • जिस प्रकार उन्होंने हमारी चिंता व परवाह की, वैसे ही हमें उनकी बुढ़ापे में करनी चाहिए।
Similar questions