नंदन पत्रिका में अपनी कविता प्रकाशित करने के लिए संपादक को पत्र लिखिए
Answers
मान्यवर संपादक महोदय
प्रकाशक नंदन -पत्रिका
विषय : नंदन पत्रिका के प्रकाशन हेतु
महाशय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं वर्षों से नंदन पत्रिका का नियमित पाठक हूँ I मैंने भी कुछ कवितायेँ लिखी हैं जिसके प्रकाशन के लिए आप उपयुक्त हैं I
उदाहरण के तौर पर मैं एक कविता लिख के भेज रहा हूँ I
जो कुछ बीत गया सो बीता
आगे की परवाह करो
नयी उमंगें ,नये जोश से
नयी विजय की चाह करो ,
कितनी भी कठिनाई आये ,
मुंह से कभी न आह करो
जहाँ राह हो नहीं वहां भी
अपनी धुन से राह करो
तुम भावी नेता भारत के
नन्हे नन्हे लाल सखा
जय हो साहस करो
करो कुछ काम नाम हो बाल सखा
संपादक जी,मेरा ख्याल है धन्यवाद बच्चों के हित में यह कविता आपको पसंद आएगी और इसे आप अवश्य प्रकाशित करेंगे I
भवदीय
कखग
बोकारो इस्पात नगर