Sociology, asked by shubhammishra1996sp, 4 hours ago

निदर्शन को परिभाषित कीजिए निदर्शन के प्रकार लिखिए
.
ण​

Answers

Answered by mtarique78
2

Answer:

निदर्शन का अर्थ (nirdeshan ka arth)

दूसरे शब्दों में "निदर्शन, अनुसंधान की वह पद्धति है, जिसमे समस्त अनुसंधान क्षेत्र से कुछ का चुनाव इस प्रकार कर लिया जाता है कि वह सम्पूर्ण अनुसंधान का प्रतिनिधित्व करेगा और उसके द्वारा जो निष्कर्ष प्राप्त होंगे, वे सम्पूर्ण क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे।"

Answered by bhatiamona
0

निदर्शन को परिभाषित कीजिए निदर्शन के प्रकार लिखिए:

निदर्शन से तात्पर्य  उस पद्धति से है जब किसी जनसंख्या जैसे कि मनुष्यों के समूह, वस्तुओं के समूह अथवा इकाइयों के समूह में से किसी चर का विशिष्ट मान प्राप्त करने के लिए उस जनसंख्या के कुछ प्रतिनिधियों का चयन कर लिया जाता है और उन्हीं चुनी हुई इकाइयों के समूह को पूरे जनसंख्या का प्रतिनिधित्व मान लिया जाता है। चुनाव की इस प्रक्रिया को निदर्शन कहते हैं।

निदर्शन अनुसंधान की एक पद्धति है, जिसमें किसी क्षेत्र में अनुसंधान करने के लिए उस क्षेत्र से कुछ विशिष्ट इकाईयों का चयन कर लिया जाता है कि वह इकाइयों के पूरे अनुसंधान का प्रतिनिधित्व करेंगी और जो भी परिणाम प्राप्त होंगे पूरे क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे।

निदर्शन के निम्नलिखित प्रकार हैं :

  • सुविचार निदर्शन
  • क्षेत्रीय निदर्शन
  • बहुस्तरीय निदर्शन
  • सुविधाजनक निदर्शन
  • वर्गीकृत निदर्शन
  • दैव निदर्शन

#SPJ3

Similar questions