निदशानुसार उत्तर दाजिए:-
(ख) कवियों का स्वभाव है कि वे खाली बैठकर भी कल्पना करते हैं। (आश्रित वाक्य लिखिए।)
(ग) दूसरों की सहायता करने वाले सराहनीय होते हैं। (मिश्र वाक्य में बदलिए।)
(घ) जैसे ही पुलिस आयी, लोग घर में घुस गए। (संयुक्त वाक्य में बदलिए)
Answers
निर्देशानुसार वाक्यों का उत्तर इस प्रकार होगा..
(ख) कवियों का स्वभाव है कि वे खाली बैठकर भी कल्पना करते हैं। (आश्रित वाक्य लिखिए।)
आश्रित उपवाक्य ► संज्ञा आश्रित उपवाक्य
(ग) दूसरों की सहायता करने वाले सराहनीय होते हैं। (मिश्र वाक्य में बदलिए।)
मिश्र वाक्य ► जो दूसरों की सहायता करते हैं, वे सराहनीय होते हैं।
(घ) जैसे ही पुलिस आयी, लोग घर में घुस गए। (संयुक्त वाक्य में बदलिए)
संयुक्त वाक्य ► पुलिस आई और लोग घरों में घुस गए।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
"अहिंसा का अर्थ केवल इतना नहीं है कि हम दूसरे प्राणियों पर दया करें।" वाक्य का
प्रकार है-
(क) संयुक्त
(ख) मिश्र
(ग) साधारण
(घ) सरल
https://brainly.in/question/29437315
..........................................................................................................................................
निम्नलिखित वाक्यों को निर्देशानुसार परिवर्तित कीजिए I
(क) कई लोग नदी में स्नान करके लौट आए I (संयुक्त वाक्य में)
(ख) वह इतना घबराया हुआ था कि वह कुछ कह नहीं पा रहा था I (सरल वाक्य में)
(ग) मोहन लंबा है, इसलिए वह पेड़ से फल तोड़ सकता है I (रचना के आधार पर वाक्य भेद बताइए)
https://brainly.in/question/14564112
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○