Hindi, asked by ImTheGenius, 15 days ago

नाव, झील, सूरज, पानी, पेड़, फूल, पते, खेलते, बच्चे, हरियाली शब्दों के योग से एक कविता की रचना करें।​

Answers

Answered by desu27072006
2

Explanation:

बारिश के मौसम में मुझे नाव बनाकर उन्हें बारिश के पानी में खेलना बहुत पसंद है बारिश का मौसम मुझे बहुत अच्छा लगता है और ना मेरे लिए बहुत अच्छा लगता है मैं अपने दोस्तों के साथ नामों को बनाकर खेलती हूं मुझे झील में जाना बहुत पसंद है क्योंकि वहां सब कुछ कितना हरा भरा होता है और वह प्रकृति की हरियाली भी बहुत आकर्षित होती है मेरे को सुबह सूरज चाचा को देखती हूं और जब तूने देखती हूं तो मेरे मन में ख्याल आता है कि सूरज चाचा नहीं होते तो हम कैसे होते जानवर कैसे होते पशु पक्षी कैसे होते पानी पानी पानी हम सबको दो तुम पानी पानी के बिना हम सब कुछ नहीं है पानी नहीं है तो हम भी नहीं है फिर तो हमें कभी भी नहीं काटना चाहिए क्योंकि पेड़ हमें फल फूल छाया देते हैं और बहुत अच्छे होते हैं मुझे फूल बहुत पसंद है क्योंकि उन्हें उन्हें एक अलग तरीके की सुगंध आती है वह सुबह रंग और वो खिलखिला हक सिर्फ फूलों में होती है मुझे पेड़ के पत्ते बहुत पसंद है क्योंकि अलग-अलग आकार के होते हैं और कभी-कभी मैं उन्हें काट कर दूसरे आकार भी दे देती हूं क्योंकि मैं बहुत अच्छे होते हैं कुछ पत्ते तो रंग-बिरंगे भी होते हैं जब मैं भाग गई तो मैंने कई सारे बच्चों को खेलते हुए देखा हरियाली एक ऐसा शब्द है जिसे सुनकर हम सब बहुत हल्का हो जाता है हमारा मन क्योंकि जब हरियाली की बात आती है तो हम बहुत पर लगाते हैं और ऑक्सीजन की कमी भी पूरी हो जाती है

Answered by sshah716257
2

Explanation:

सूरज चमक रहा था बच्चे खेल रहे थे पूरी जगह हरियाली छाई हुई थी पेड़ हरे-भरे थे फूल खिल रहे थे पानी में एक नाव थी उधर पर बच्चे उसमें बच्चे बैठे हुए थे झील के पानी बहुत सुहाना था अच्छा था सुंदर था एकदम शुद्ध था

Similar questions