नाव का अगला भाग नुकीला क्यों होता है ? 5. How the birds can easily fly in the air? पक्षी वायु में आसानी से कैसे उड़ सकते हैं?
Answers
¿ नाव का अगला भाग नुकीला क्यों होता है ?
✎... नाग का अगला भाग नुकीला इसलिए होता है क्योंकि नाग का अगला भाग नुकीला रखने के कारण नाव की गति पर पानी दबाव नहीं डाल पाता और नाव तेज गति से आगे बढ़ जाती है नाव के सामने का पानी ना ऊपर दबाव नहीं डाल पाता और ना ओके उनकी ले बाप के दोनों तरफ से पीछे की तरफ निकल जाता है जिसे नाव की गति यथावत बनी रहती है और वह किस गति से आगे बढ़ती रहती है यदि नाव का अगला भाग चौड़ा रखेंगे तो आगे बढ़ने पर सामने का पानी नाव पर दबाव डालेगा और नाव को पीछे की ओर अकेले का जिसे नाउ की गति तेज नहीं हो पाएगी और उस नाव को बहने में दिक्कत आएगी
¿ पक्षी वायु में आसानी से कैसे उड़ सकते हैं?
✎... पक्षियों द्वारा आसानी से वायु में उड़ने का कारण उनके शरीर की विशेष संरचना होती है। पक्षियों के शरीर की बनावट ऐसी होती है, जो उन्हें आकाश में आसानी से उड़ने में मदद करती है। पक्षियों की अस्थियों में वायु प्रकोष्ठ होते है, जिससे शरीर का शरीर हल्का होता है और उनके पंख बेहद चिकने होते हैं, जिससे उन्हें आकाश में अपने पंखों को चलाने में मदद मिलती है। पक्षी जब आकाश में उड़ते हैं तो उनके पंखों की उपरी मुड़ी हुई होती है और निचली सतह सपाट होती है, जिससे उन्हें इससे ऊपरी सतह पर वायु की गति तेज होती है और नीचे की सतह वायु की गति धीमी होती है, इस कारण पक्षियों के ऊपर वायु का दबाव कम हो जाता है और नीचे वायु का दबाव लगता है जो उन्हें ऊपर की ओर उठाने में मदद करता है। पक्षियों के शरीर नीचे की ओर से लगने वाला उत्प्लावन बल पक्षियों को ऊपर उठाने में मदद करता है। पक्षियों की नुकीली चोंच उन्हें हवा को चीरने में मदद करती है और वह आसानी से तेज गति से आगे बढ़ते हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
जूतों के सोल (तले) एवं कारों, ट्रकों आदि केटायर खाँचेदार क्यों बनाये जाते हैं?
https://brainly.in/question/36383360
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
pakshi 3 parkar ke hote hai