. 'नींव की ईंट' पाठ के आधार पर बताएँ कि किसकी हड्डियों के दान से वृत्रासुर का नाश हुआ? *
i परशुराम
ii दधीचि
iii ऋषि अत्री
iv मुनि कश्यप
Answers
Answered by
0
नींव की ईंट' पाठ के आधार पर दधीचि की हड्डियों के दान से वृत्रासुर का नाश हुआ ।
- महर्षि दधीचि उत्तर प्रदेश में घने जंगल में आश्रम बनाकर रह रहे थे। उन्हीं दिनों देवताओं व असुरों के मध्य युद्ध छिड़ गया।
- असुरों ने देवताओं को खदेड़ने का पूरा प्रयत्न किया व देवलोक पर वृत्रासुर राक्षस का अधिकार हो गया। राक्षस हर प्रकार से देवताओं को प्रताड़ित कर रहे थे। अब देवराज इन्द्र चिंतित हो गए कि वृत्रासुर का वध कैसे किया जाए।
- वे सहायता मांगने ऋषि दधीचि के पास आए , महर्षि के यह पूछने पर कि वे कैसे देवराज की सहायता कर सकते है , इन्द्र ने कहा कि हमें आपकी हड्डियां दान में चाहिए।
- महर्षि ने अपनी देह त्याग कर देवताओं को अपनी हड्डियां दान में दी।
#SPJ3
Similar questions