Hindi, asked by shubhmansingh622, 1 month ago

नींव की ईंट' पाठ में आए मुहावरे 'फलना-फूलना' का सही अर्थ है

Answers

Answered by bhatiamona
0

नींव की ईंट' पाठ में आए मुहावरे 'फलना-फूलना' का सही अर्थ है

फलना-फूलना' का अर्थ : उन्नति करना ,  तरक्की करना , धनवान या कुलवान होना |

प्रयोग : मेरे देश के सिपाहियों , हमेशा फलो-फूलों और आगे बढ़ो |

मोहन मेरे आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ है , सदा फूलो-फलो।

नींव की ईंट' पाठ लेखक रामवृक्ष बोनी कपूर द्वारा लिखा गया है | नींव की ईंट' पाठ में लेखक ने नव की ईंट को नि:स्वार्थ त्याग और बलिदान का प्रतीक बताया है। पाठ में लेखक ने नवयुवकों को कंगूरा बनने के बजाय नींव की ईंट बनकर देश का नाम रोशन करने की सलाह दी है।

Similar questions