Hindi, asked by shwetaagrawal13, 5 months ago

नींव कि ईंट summary​

Answers

Answered by rk9650
0

Answer:

नींव की ईंट” (Neev ki eat essay) रामवृक्ष बेनीपुरी की सुंदर रचनाओं में से एक है। रामवृक्ष बेनीपुरी का जन्म बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के एक छोटे से गांव बेनीपुरी में सन् 1902 में हुआ था। जब रामवृक्ष बेनीपुरी बहुत छोटे थे तभी उनके माता-पिता का देहांत हो गया था। उनके माता पिता की मृत्यु के बाद उनका लालन-पालन उनकी मौसी ने किया। उनकी प्रारंभिक शिक्षा उन्हीं के गांव में से हुई थी, लेकिन मैट्रिक पास करने से पहले ही वे महात्मा गांधी के असहयोग आंदोलन में कूद पड़े थे, जिसकी वजह से उन्हें कई बार जेल भी जाना पड़ा। रामवृक्ष बेनीपुरी को लिखने का बहुत शौक था, इसलिए उन्होंने छोटी सी उम्र में ही अखबारों में लिखना प्रारंभ कर दिया था। उन्होनें तरुण, किसान मित्र, बालक, कर्मवीर इत्यादि पत्रिकाओं का संपादन भी किया।

Explanation:

aney quaion

Similar questions